हमारे देश में अन्ना जैसे समाज सेविओं की कमी नहीं है
लेकिन अन्ना जी के जैसा अडिग और साहसी लोगो का अभाव जरूर
महसूस किया जाने लगा है। … कयोकि सिर्फ अन्ना हजारे जी ही
वो सख्स है जो देश में जब जब कुछ गलत होता हुआ महसूस
करते हैं तो मजबूती के साथ देश की जनता के साथ खड़े हो जाते है।
ऐसे देश भक्त को मेरा सलाम। ……
अन्ना जी मुझे पूरी उम्मीद है की आनेवाले समय में आपका आंदोलन ऐतिहासिक आंदोलन
होगा। देश की जनता आपका जनलोकपाल लागू होते देखना चाहती है।
No comments:
Post a Comment