Thursday, January 29, 2015



हमारे देश में अन्ना जैसे समाज सेविओं की कमी नहीं है
लेकिन अन्ना जी के जैसा अडिग और साहसी लोगो का अभाव जरूर
महसूस किया जाने लगा है। … कयोकि सिर्फ अन्ना हजारे जी ही
वो सख्स है जो देश में जब जब कुछ गलत होता हुआ महसूस
करते हैं तो मजबूती के साथ देश की जनता के साथ खड़े हो जाते है।
ऐसे देश भक्त को मेरा सलाम। ……

अन्ना जी मुझे पूरी उम्मीद है की आनेवाले समय में आपका आंदोलन ऐतिहासिक आंदोलन
होगा।  देश की जनता आपका जनलोकपाल लागू होते देखना चाहती है। 

No comments:

Post a Comment